बेंगलुरु, 30 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप’, ‘हाउडी मोदी’ और ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ जैसे आयोजनों के बावजूद अमेरिका ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने केंद्र पर यह टिप्पणी की।
सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग संभाल रहे प्रियंक खरगे ने कहा, ‘‘ नमस्ते ट्रंप, ‘हाउडी मोदी’ और ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ से भारत को असल में क्या मिला? मोदी जी के दोस्त डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने रूसी तेल और सैन्य उपकरण खरीदने पर जुर्माना लगाया है, जिससे भारत की रणनीतिक स्वायत्तता कमजोर हुई है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वैश्विक अलगाव का प्रतीक था, जिसमें सहयोगियों सहित किसी भी देश ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का समर्थन नहीं किया।
खरगे ने कहा, ‘‘संघर्षविराम का अपमान मोदी की कमजोर वैश्विक स्थिति को उजागर कर रहा है जबिक ट्रंप भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का श्रेय ले रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक सीट और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण हासिल करके एक कूटनीतिक जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की मेजबानी की और इस्लामाबाद की प्रशंसा की।
मंत्री के अनुसार, यह एक ‘‘असफल’’ व्यापार समझौता था, जिसमें मोदी की ‘व्यक्तिगत’ कूटनीति के बावजूद शुल्क से कोई राहत नहीं दी गई।
भाषा
सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल