27.5 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

हरियाणा से प्रमुख नक्सली गिरफ्तार: एनआईए

Newsहरियाणा से प्रमुख नक्सली गिरफ्तार: एनआईए

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हरियाणा से एक प्रमुख नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो ‘‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था’’। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

एजेंसी ने बताया कि मूल रूप से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के निवासी और वर्तमान में हरियाणा के रोहतक जिले में रहने वाले प्रियांशु कश्यप को हरियाणा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

एजेंसी ने बताया कि एनआईए की टीम ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एक टैबलेट, दो मेमोरी कार्ड और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) (माओवादी) से संबंधित ऐसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं जो ‘‘अपराध सिद्ध’’ करते हैं।

एनआईए के बयान में आरोप लगाया गया है कि कश्यप प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन भाकपा (माओवादी) का सदस्य पाया गया और रोहतक में इसके क्षेत्रीय समिति प्रभारी के रूप में इसकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था।

एजेंसी ने बताया कि भाकपा (माओवादी) के नेता उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तरी क्षेत्रीय ब्यूरो (एनआरबी) में संगठन के कमजोर पड़ते प्रभाव को फिर से बढ़ाने की साजिश रच रहे हैं।

एनआईए ने कहा कि इस साजिश में आतंकवादी संगठन के कई भूमिगत और ‘ओवरग्राउंड वर्कर’ (ओजीडब्ल्यू) शामिल हैं, जो आम लोगों में घुल-मिलकर रहते हैं और कैडर की भर्ती करने तथा उत्तरी राज्यों में संगठन को मजबूत करने में शामिल होते हैं।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles