27.5 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

दिल्ली के होटल में दम घुटने से सीए की मौत, आत्महत्या के लिए ऑनलाइन खरीदा था हीलियम सिलेंडर

Newsदिल्ली के होटल में दम घुटने से सीए की मौत, आत्महत्या के लिए ऑनलाइन खरीदा था हीलियम सिलेंडर

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) मध्य दिल्ली के एक होटल में मृत पाए गए 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने आत्महत्या करने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक कंपनी से ऑनलाइन हीलियम सिलेंडर खरीदा था ताकि दम घुटने से उसकी मौत हो जाए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हरियाणा के गुरुग्राम की एक कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत धीरज कंसल सोमवार सुबह अपने कमरे में मृत पाए गए। एक अधिकारी ने बताया कि हीलियम गैस के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

कंसल ने कथित तौर पर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से दो किलोग्राम का हीलियम गैस सिलेंडर खरीदा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह 24 जुलाई के आसपास गेस्ट हाउस में रुके थे और उन्होंने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हीलियम गैस की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की थी। फिर उन्होंने इसे खरीदा और गेस्ट हाउस में इसकी आपूर्ति करवाई।’’

उन्होंने बताया कि उनके कमरे से इस खरीद का एक बिल भी मिला।

अपने पीछे छोड़े गए एक नोट में कंसल ने खुलासा किया कि 2003 में अपने पिता के निधन के बाद से वह अकेला महसूस कर रहे थे। उस समय वह सिर्फ चार साल के थे और उनका कोई भाई-बहन नहीं था। पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां ने किसी और से शादी कर ली और उनका पालन-पोषण मंगोलपुरी में उनके दादा-दादी ने किया।

अपनी मृत्यु के समय वह महरौली के एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहे थे।

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles