27.5 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

दिल्ली से कारोबारी का अपहरण करने वाला सुरक्षा गार्ड भिवाड़ी से गिरफ्तार

Newsदिल्ली से कारोबारी का अपहरण करने वाला सुरक्षा गार्ड भिवाड़ी से गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजस्थान के भिवाड़ी से 31 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है जो जयपुर के एक कारोबारी के अपहरण के मामले में वांछित था। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे और जनकपुरी थानों में दर्ज फिरौती के लिए अपहरण और डकैती के दो ‘हाई-प्रोफाइल’ मामलों में वांछित व्यक्ति को अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी निवासी मनिंदर उर्फ मोनू के रूप में हुई है। उसे भगोड़ा घोषित किया गया था और वह राजस्थान के भिवाड़ी में एक कंपनी में फर्जी पहचान पत्र के नाम पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हुए गिरफ्तारी से बच रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मनिंदर राजस्थान के कुख्यात पपला-महाकाल गिरोह का एक ज्ञात सदस्य है और दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में जघन्य अपराधों में शामिल होने का उसका लंबा इतिहास है।’’

उन्होंने बताया कि मनिंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2023 में जयपुर के एक व्यवसायी को क्रिप्टोकरंसी लेनदेन का लालच देकर आईजीआई हवाई अड्डे से अगवा कर लिया था और उनसे नकदी, मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड लूट लिए। शुरुआत में उसे गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर छूटने के बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles