27.5 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

उत्तर प्रदेश: मेरठ में दोहरे हत्याकांड के पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

Newsउत्तर प्रदेश: मेरठ में दोहरे हत्याकांड के पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

मेरठ, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की एक अदालत ने वर्ष 2018 के दोहरे हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, खरखौदा के रहने वाले शिकायतकर्ता मुनकाद अली की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि हथियारों से लैस आरोपियों ने उसके बेटे दानिश और शोएब पर गोलियां चलाईं।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गोली लगने से उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयनेन्द्र कुमार ने मंगलवार को सुनवाई के बाद सभी पांचों आरोपियों मुजीब, आतिफ, हाफिजुर्रहमान, शाहबाज और लियाकत को हत्या एवं अन्य गंभीर धाराओं में दोषी करार दिया।

न्यायाधीश जयनेन्द्र कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को सजा सुनाई।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles