पटियाला, 30 जुलाई (भाषा) पंजाब के पटियाला में एक कर्नल और उनके बेटे के साथ कथित मारपीट मामले में विभागीय जांच में चार निरीक्षकों समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, चारों निरीक्षकों समेत छह पुलिसकर्मियों को तीन साल तक पदोन्नति और वेतन वृद्धि न देने तथा उनकी सेवा में तीन वर्ष की कटौती की सिफारिश की गई है। इनकी तैनाती पटियाला से बाहर रहेगी और निलंबन भी जारी रहेगा।
यह घटना 13 और 14 मार्च की दरमियानी रात हुई थी जब कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ अपने बेटे संग पटियाला के एक ढाबे पर खाना खा रहे थे।
कर्नल का आरोप है कि पार्किंग विवाद को लेकर 12 पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, आईडी कार्ड और मोबाइल छीन लिया और ‘फर्जी मुठभेड़’ की धमकी दी। यह पूरी घटना सार्वजनिक स्थल पर हुई और सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
इस घटना के बाद 12 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे।
बाद में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 16 जुलाई को जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल