27.5 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

अमेरिकी शुल्क पर विपक्ष के हमले के बाद राजग सांसदों ने मोदी का समर्थन किया

Newsअमेरिकी शुल्क पर विपक्ष के हमले के बाद राजग सांसदों ने मोदी का समर्थन किया

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा किए जाने के बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत इस मुद्दे का समाधान निकाल लेगा।

सांसदों ने इस घटनाक्रम पर विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों की आलोचना की और आरोप लगाया कि वे अमेरिका सरकार के इस कदम से ‘‘खुश’’ हैं, जबकि ऐसी स्थिति में ‘‘सभी’’ को एक साथ खड़ा होना चाहिए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक अगस्त से भारत से आने वाले सभी सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की। साथ ही, रूसी कच्चे तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद पर जुर्माना लगाने की बात भी कही।

टिप्पणी मांगे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण अमेरिका का यह कदम हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं कर सकता। हमें पूरा भरोसा है कि मोदी जी इसका समाधान करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के हित के लिए हमें भी जवाबी रणनीति अपनानी होगी। हम आयात-निर्यात भी करते हैं। हम एक बड़ा बाजार हैं… दुनिया में अपना माल बेचने के लिए एक बड़ा बाजार है।’’

सारंगी ने कहा, ‘‘अगर वे शुल्क बढ़ाते हैं, तो भारत चुप नहीं बैठेगा।’’

ट्रंप की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी पर निशाना साधा था जिस पर पलटवार करते हुए सारंगी ने कहा, ‘‘ये बेचारे क्या करेंगे? अपना वजूद साबित करने के लिए ये मोदी को नीचा दिखाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। लेकिन हम देखते हैं कि उनकी सारी चालें नाकाम हो जाती हैं।’’

सारंगी ने विपक्ष पर भारत की संप्रभुता में ज्यादा भरोसा नहीं रखने का भी आरोप लगाया।

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर उचित निर्णय लेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना की।

टिप्पणी के लिए पूछे जाने पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण ने इसे ‘‘बेहद गंभीर मुद्दा’’ बताया।

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारे देश को बिना किसी दबाव के, अपने देश के हित में जो भी उचित हो, वह निर्णय लेना चाहिए।’’

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शुल्क को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया और मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles