अमरेली (गुजरात), 30 जुलाई (भाषा) जिले में तीन दिन में शेर के तीन शावकों की मौत के बाद राज्य वन विभाग ने एहतियात के तौर पर तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग कर उनके रक्त के नमूने एकत्र करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य के वन मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा कि शेर के तीन शावकों की मौत हो गई है, जिनमें से दो की मौत 28 जुलाई को तथा एक की मौत 30 जुलाई को हुई।
बेरा ने कहा, ‘‘वन अधिकारियों की मदद के लिए जूनागढ़ से पशु चिकित्सकों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हमारे वरिष्ठ वन अधिकारी मौके पर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। एहतियात के तौर पर, हमने तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग कर दिया है। उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही शेर के तीन शावकों की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
भाषा नेत्रपाल सुरभि
सुरभि