नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) दिल्ली में पत्नी से झगड़े के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने यमुना नदी में छलांग लगा दी लेकिन दो नाविकों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार शाम करीब चार बजे सिग्नेचर ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लोकेन्द्र अपनी मोटरसाइकिल से सिग्नेचर ब्रिज पहुंचा और अपनी पत्नी को संदेश भेजकर अपनी मंशा बताई तथा नदी में कूदने से पहले अपना मोबाइल फोन और पर्स बाइक पर ही छोड़ दिया।’’
उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दो नाविकों ने उसे बचा लिया।
पुलिस के अनुसार, इसके बाद लोकेन्द्र को मजनू का टीला स्थित तिब्बती शिविर के डिस्पेंसरी में ले जाया गया, जहां उसे होश आ गया।
भाषा नेत्रपाल जितेंद्र
जितेंद्र