दीर अल-बलाह, 30 जुलाई (एपी) गाजा पट्टी में बुधवार को एक ‘क्रॉसिंग’ पर भोजन सामग्री लेने के लिए इंतजार कर रहे कम से कम 37 से अधिक फलस्तीनी मारे गए। एक स्थानीय अस्पताल ने यह जानकारी दी। अस्पताल में हताहतों की संख्या दर्ज की गई थी।
सहायता वितरण को लेकर हुई यह ताजा हिंसा ऐसे समय हुई जब अमेरिका के पश्चिम एशिया मामलों के दूत वार्ता के लिए इजराइल जा रहे हैं।
गाजा शहर के शिफा अस्पताल ने बताया कि पीड़ित ‘जिकिम क्रॉसिंग’ पर जमा भीड़ में शामिल थे, जो उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने का मुख्य प्रवेश द्वार है।
यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोलीबारी किसने की और क्रॉसिंग पर नियंत्रण रखने वाली इजराइली सेना की ओर से भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के हमलों और गोलीबारी में बुधवार रात तक कम से कम 46 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें से अधिकतर भोजन की तलाश में आई भीड़ में शामिल थे।
अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ, लगभग 22 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और सात अक्टूबर को हमास के हमले में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराने के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। वह गाजा की स्थिति पर बातचीत के लिए बृहस्पतिवार को इजराइल पहुंचेंगे।
एपी सुरभि
सुरभि