24.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

घाटी में बालटाल मार्ग से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

Newsघाटी में बालटाल मार्ग से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

श्रीनगर/जम्मू, 31 जुलाई (भाषा) कश्मीर घाटी में बालटाल मार्ग से बृहस्पतिवार को अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई लेकिन खराब मौसम के कारण इसे जम्मू से स्थगित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जम्मू से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर तक तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गई। बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग के पहलगाम मार्ग पर रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी।

कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही असुरक्षित हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘आज सुबह बालटाल मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हो गई।’

उन्होंने कहा, ‘हाल ही में हुई बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग के पहलगाम हिस्से पर आवश्यक रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी।’

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कश्मीर स्थित आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा, ‘इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर से बालटाल और नुनवान स्थित आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

तीर्थयात्रियों को शुक्रवार को पहलगाम और बालटाल के आधार शिविरों की अपनी आगे की यात्रा के लिए उच्च सुरक्षा वाले भगवती नगर आधार शिविर में ठहराया गया है। यह दूसरी बार है जब यात्रा जम्मू से स्थगित की गई है। 17 जुलाई को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों में भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

तीन जुलाई को घाटी से 38 दिवसीय तीर्थयात्रा शुरू हुई थी, जिसके बाद से 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

दो जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को रवाना किए जाने के बाद से अब तक कुल 1,44,124 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

पिछले साल, 5.10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे। तीर्थयात्रा नौ अगस्त को समाप्त होगी।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles