24.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

पुलिस से मुठभेड़ के बाद हत्या मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

Newsपुलिस से मुठभेड़ के बाद हत्या मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

मेरठ (उप्र), 31 जुलाई (भाषा) मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में हत्या के मामले में वांछित दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि 15 जुलाई को मवाना क्षेत्र के शिवनगर जुड्डी मोहल्ले में सुनील (37) नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चार आरोपियों की पहचान की गई थी। उनमें से सुहैल उर्फ डेविल और बल्लू उर्फ जिया मेहंदी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर मवाना से फलावदा जाने वाले मार्ग पर निलोहा कट के पास जांच कर रही पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया, मगर उन लोगों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया।

मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो तमंचे (.315 और .32 बोर), कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ में दोनों ने शिवनगर हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। उनके दो अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles