आइजोल, 31 जुलाई (भाषा) मिजोरम के राज्यपाल विजय कुमार सिंह ने 27 अगस्त से राज्य विधानसभा का सत्र बुलाया है। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विधानसभा सचिवालय के अतिरिक्त सचिव लालथंगमाविया ने बताया कि आगामी मानसून सत्र का विस्तृत कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष लालबियाकजामा की अध्यक्षता वाली कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) द्वारा तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीएसी की बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी।
लालथंगमाविया ने बताया कि आधिकारिक कामकाज के आधार पर सत्र की अवधि भी तय की जाएगी।
भाषा यासिर शोभना
शोभना