25.4 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

दिल्ली: विवाद में युवक की हत्या,तीन लोग गिरफ्तार एक नाबालिग भी पकड़ा गया

Newsदिल्ली: विवाद में युवक की हत्या,तीन लोग गिरफ्तार एक नाबालिग भी पकड़ा गया

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मोमो विक्रेता से विवाद के बाद 28 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक किशोर को पड़ा गया है तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार रात एक जन्मदिन समारोह के दौरान युवक विकास वालेचा (एक कंपनी में सेल्स मैनेजर) ने अपने दोस्तों को मोमो विक्रेता सलमान के साथ हुई हालिया बहस के बारे में बताया, फिर उन्होंने उससे भिड़ने का फैसला किया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा, ‘‘रात करीब 10.30 बजे, वे तीन गाड़ियों में गाजीपुर में सीएनजी पंप के पास पेपर मार्केट गए। उन्होंने शराब की एक दुकान के पास सलमान को देखा और उससे भिड़ गए। सलमान ने इस दौरान अपने साथियों को बुला लिया और झड़प के बीच वालेचा को चाकू मार दिया गया, जबकि उसके दोस्त सुमित शर्मा का पैर टूट गया।’’

विकास और सुमित दोनों नोएडा के सेक्टर 5 स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे।

डीसीपी ने कहा, ‘‘फरीदाबाद के एनआईटी सेक्टर 5 निवासी विकास को एलबीएस अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि शर्मा का इलाज जारी है।’’

धानिया ने बताया कि एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर गाजीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान खान (24), आजाद मिश्रा (31) और मोनू मिश्रा (28) के रूप में हुई है जो सभी गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी हैं। डीसीपी ने बताया कि एक 13 वर्षीय किशोर को भी पकड़ा गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हमले में इस्तेमाल किया गया एक चाकू और लोहे की एक रॉड बरामद की है।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें काम कर रही थीं। हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।’’

भाषा शोभना

शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles