28.9 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

धौलपुर बाढ़ संकट: चंबल का जलस्तर खतरनाक स्तर पर, हाईवे और गांव प्रभावित

Newsधौलपुर बाढ़ संकट: चंबल का जलस्तर खतरनाक स्तर पर, हाईवे और गांव प्रभावित

धौलपुर (राजस्थान), 31 जुलाई — चंबल नदी में उफान के चलते धौलपुर जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश और बैराजों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के चलते चंबल का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर को पार करते हुए 142.50 मीटर तक पहुंच गया है। प्रशासन को हालात बिगड़ते देख सेना और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात करना पड़ा है।

राजाखेड़ा, सरमथुरा और धौलपुर के कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से टूट चुका है। पुराने पुल पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद है। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी विकास सांगवान ने खुद बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी की।

तीन नदियों का जल एकत्र, हालात और बिगड़ने की आशंका

हाड़ौती क्षेत्र में तेज बारिश और परवन, काली सिंध और पार्वती नदियों के जल के चंबल में मिलने से जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। अनुमान है कि जलस्तर 145 मीटर तक जा सकता है। उधर डांग क्षेत्र में पार्वती बांध के चार गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जबकि उर्मिला सागर बांध भी ओवरफ्लो कर रहा है।

सड़क काटकर किया गया जल निकासी, हाईवे प्रभावित

धौलपुर-करौली हाईवे पर खनपुरा के पास सड़क काटकर पानी डायवर्ट किया गया है ताकि और गांवों में जलभराव से बचा जा सके। जिले में अब तक 94% सीजनल बारिश हो चुकी है और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करें।

ये भी पढ़ें:- हाईकोर्ट ने जयपुर को बताया डूबता शहर, सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles