(अंतिम पैराग्राफ में दिन में सुधार और अतिरिक्त जानकारी के साथ रिपीट)
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के सात मिनट बाद ही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत बुधवार को जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किए जाने के बारे में सदन को सूचित किया।
सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इस उपलब्धि की सराहना की।
बिरला ने सदन को यह सूचित भी किया कि रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन को सभापति तालिका के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाने लगे।
बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों के तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने पर निराशा जताई और कहा कि नियोजित तरीके से प्रश्नकाल और शून्यकाल को बाधित करना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने सदन में तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा है और जनता इसे देख रही है।
हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर सात मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत बीते 21 जुलाई को हुई थी और निचले सदन में शुरुआत के छह दिन तक प्रश्नकाल नहीं चल सका, हालांकि सोमवार और मंगलवार को सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा हुई। मंगलवार और बुधवार को सदन में प्रश्नकाल भी निर्बाध संपन्न हुआ।
भाषा हक हक वैभव
वैभव
वैभव