इस्लामाबाद, 31 जुलाई (भाषा) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान आएंगे। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के साथ-साथ हालिया ईरान-इजराइल संघर्ष पर बातचीत करेंगे।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं।
रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि पेजेशकियन का देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है, जिनमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर शामिल हैं।
वह लाहौर पहुंचेंगे, जहां से वह बैठकों के लिए इस्लामाबाद आएंगे।
ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पेजेशकियन के एजेंडे में शीर्ष स्तर की बैठकों और सांस्कृतिक व व्यावसायिक नेताओं के साथ संवाद शामिल हैं।
इन चर्चाओं में राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विशेष जोर दिए जाने की संभावना है।
पिछले महीने इज़राइल-ईरान संघर्ष के दौरान, पाकिस्तान ने तेहरान के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करते हुए सभी मंचों पर उसका समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
भाषा योगेश नरेश
नरेश