नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि देश के पैरा-एथलीटों को अन्य खिलाड़ियों के समान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, साथ ही उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।
खेल एवं युवा मामले के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना’ (टीओपीएस) के तहत 52 पैरा-एथलीटों को पैरा-एथलेटिक्स, पैरा-आर्चरी, पैरा-बैडमिंटन, पैरा-शूटिंग, पैरा-कैनो, पैरा-पावरलिफ्टिंग और पैरा-टेबल टेनिस जैसे खेलों में प्रशिक्षण और खेल उपकरणों की सुविधा दी जा रही है।
मंत्री ने बताया कि पैरा-एथलीटों को श्रेष्ठ प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए गांधीनगर में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) योजना के अंतर्गत एक विशेष पैरा खेल केंद्र संचालित किया जा रहा है।
उनके अनुसार, गांधीनगर के अतिरिक्त अन्य राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में भी विभिन्न खेल विधाओं में पैरा-एथलीटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) द्वारा संचालित इन केंद्रों में पैरा-एथलीटों को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक उपकरण संबंधित केंद्रों द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
भाषा मनीषा अविनाश
अविनाश