नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) जिलेट इंडिया लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 25.6 प्रतिशत बढ़कर 145.69 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 115.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
जिलेट इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 706.72 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 645.33 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कुल व्यय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 517.97 करोड़ रुपये हो गया।
‘ग्रूमिंग’ खंड से कंपनी का राजस्व 11 प्रतिशत बढ़कर 576.93 करोड़ रुपये हो गया। ‘ओरल केयर’ से राजस्व 3.3 प्रतिशत बढ़कर 129.79 करोड़ रुपये रहा।
जिलेट इंडिया की कुल आय अप्रैल-जून तिमाही में 9.76 प्रतिशत बढ़कर 713.40 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा निहारिका अजय
अजय