(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 31 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान ने जलवायु परिवर्तन से संबंधित खतरों की निगरानी और प्रतिक्रिया की अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए चीन से एक नए रिमोट सेंसिंग उपग्रह का बृहस्पतिवार को प्रक्षेपण किया।
पाकिस्तान के अंतरिक्ष एवं ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग (सुपरको) के तकनीकी सहयोग से चीन के शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से उपग्रह प्रक्षेपित किया गया। प्रक्षेपण में सुपरको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पाकिस्तान की सरकारी रेडियो के अनुसार, “इस उपग्रह से बाढ़, भूस्खलन, ग्लेशियर पिघलने और वनों की कटाई जैसी चुनौतियों से निपटने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है।”
योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस उपलब्धि की सराहना की और कहा, “आज हमारे देश के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण है, क्योंकि पाकिस्तान ने चीन के शीचांग अंतरिक्ष केंद्र से पाकिस्तान अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत अपने चौथे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है।”
इकबाल ने सुपरको के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि यह उपलब्धि पाकिस्तान-चीन अंतरिक्ष सहयोग की बढ़ती ताकत को दर्शाती है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “यह उपलब्धि न केवल पाकिस्तान की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए बल्कि पाकिस्तान-चीन दोस्ती को आसमान से भी आगे ले जाने लिहाज से महत्वपूर्ण है।”
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
रंजन