नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 2,279 करोड़ रुपये रहा है।
मुंबई स्थित इस प्रमुख दवा कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,836 करोड़ रुपये रहा था।
अपवाद मदों को छोड़कर, पहली तिमाही के लिए कंपनी का समायोजित शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 2,996 करोड़ रुपये रहा।
सनफार्मा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 14,316 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,185 करोड़ रुपये थी।
सन फार्मा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) दिलीप सांघवी ने कहा कि दवा विनिर्माता कंपनी ने जून तिमाही के दौरान मज़बूत प्रदर्शन किया है, जहां समग्र वृद्धि उसके सभी बाज़ारों में स्थिर प्रगति को दर्शाती है।
उन्होंने कहा, “भारत में मज़बूत गति जारी है, जो हमारे प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। लेक्सेलवी की अमेरिका में पेशकश एक महत्वपूर्ण कदम है, जो गंभीर एलोपेसिया एरीटा के रोगियों के लिए एक नया उपचार विकल्प प्रदान करता है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय