28.9 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

भारत, ब्राजील ने रक्षा संबंधों और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की

Newsभारत, ब्राजील ने रक्षा संबंधों और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारत और ब्राजील के शीर्ष अधिकारियों ने ब्राजील में एक महत्वपूर्ण रक्षा बैठक की, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत और लैटिन अमेरिका में क्षेत्रीय सुरक्षा को मज़बूत बनाना और सैन्य सहयोग व रक्षा उद्योग संबंधों को प्रगाढ़ करना था।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि 30 जुलाई को ब्रासीलिया में 8वीं संयुक्त रक्षा समिति की बैठक हुई।

मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘संयुक्त सचिव (आईसी) श्री विश्वेश नेगी और नीति एवं रणनीति के उप प्रमुख मेजर जनरल विलेन कोजी कामेई के नेतृत्व में हुई वार्ता में हिंद-प्रशांत और लैटिन अमेरिका में सैन्य सहयोग, प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।’

पोस्ट के साथ बैठक की तस्वीरें भी साझा की गई थीं।

मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘संयुक्त सचिव (आईसी) श्री विश्वेश नेगी ने ब्रासीलिया में 8वीं संयुक्त रक्षा समिति की बैठक के दौरान ब्राजीलियाई सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ जॉइंट स्टाफ, फ्लीट एडमिरल रेनाटो रोड्रिग्स डी अगुइर फ़्रेयर से मुलाकात की। ब्राजील में भारत के राजदूत डॉ. दिनेश भाटिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles