एकता नगर, 31 जुलाई (भाषा) गुजरात के एकता नगर स्थित सरदार सरोवर बांध के 30 में से पांच गेट बृहस्पतिवार को खोल दिए गए, ताकि ऊपरी क्षेत्र से भारी मात्रा में पानी आने के बाद जलस्तर को नियंत्रित किया जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस मानसून सीजन में यह पहली बार है, जब सरदार सरोवर बांध के गेट खोले गए हैं।
सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बांध का जलस्तर 24 घंटे में 2.71 सेंटीमीटर बढ़ने के बाद बांध के कुल 30 में से पांच गेट बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे दो मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए गए।
बयान के मुताबिक, सरदार सरोवर बांध में पानी का प्रवाह बढ़ने के लिए मुख्य रूप से नर्मदा घाटी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर बांध से छोड़ा गया पानी जिम्मेदार है।
बयान के अनुसार, वर्तमान में नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास स्थित सरदार सरोवर बांध में 4.22 लाख क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी आ रहा है, जबकि पांच गेट खोलकर लगभग 85,000 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, नर्मदा नहर में भी लगभग 4,100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इसमें कहा गया है कि दोपहर तक जलाशय में जल भंडारण 131 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया, जो इसके पूर्ण भंडारण स्तर 138.68 मीटर से लगभग 8 मीटर कम है।
बयान के मुताबिक, बांध की कुल जल भंडारण क्षमता 9,460 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जबकि वर्तमान में इसमें 7,151.67 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है, जो इसकी कुल क्षमता का 75 प्रतिशत है।
पानी छोड़े जाने के मद्देनजर एसएसएनएनएल ने निचले इलाकों में स्थित गांवों के लिए भी अलर्ट जारी किया है, क्योंकि इससे नर्मदा नदी का पानी किनारों तक बह सकता है।
भाषा योगेश पारुल
पारुल