29.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

‘इंडिया’ गठबंधन एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा, ईसी मुख्यालय तक मार्च की तैयारी

News‘इंडिया’ गठबंधन एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा, ईसी मुख्यालय तक मार्च की तैयारी

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और अगले सप्ताह निर्वाचन आयोग (ईसी) के मुख्यालय तक मार्च निकालने की तैयारी में हैं।

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बृहस्पतिवार सुबह संसद भवन परिसर में हुई बैठक में इस बारे में चर्चा की गई।

सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दल इस बात पर सहमत हुए कि संसद के वर्तमान मानसून सत्र में एसआईआर का मुद्दा उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने इस पर चर्चा की भी मांग की।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता आने वाले सप्ताह में निर्वाचन आयोग कार्यालय तक मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं।

विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मार्च को लेकर सभी घटक दल सहमत थे।

बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, टीएमसी के राज्यसभा नेता डेरेक ओ’ब्रायन, द्रमुक नेता टी आर बालू और तिरुची शिवा, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सुप्रिया सुले और कई अन्य नेता शामिन थे।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles