29.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

‘भगवा आतंकवाद’ के आख्यान को थोपने का कांग्रेस का प्रयास विफल हुआ: रघुबर दास

News‘भगवा आतंकवाद’ के आख्यान को थोपने का कांग्रेस का प्रयास विफल हुआ: रघुबर दास

जमशेदपुर, 31 जुलाई (भाषा) मालेगांव विस्फोट मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (साध्वी प्रज्ञा) और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुबर दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘भगवा आतंकवाद’ के आख्यान को थोपने का कांग्रेस का प्रयास विफल हो गया है।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दास ने मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत का फैसला आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत अन्य लोगों का बरी होना कांग्रेस सरकार के कुकृत्यों पर जोरदार तमाचा है। इसके साथ ही ‘भगवा आतंकवाद’ के आख्यान को थोपने का कांग्रेस का प्रयास विफल हो गया है।”

उन्होंने लिखा, “कल ही (संसद के) उच्च सदन में माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने स्पष्ट कहा था कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है। अदालत का आज का फैसला इसी बात पर मुहर लगाता है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को इसका जवाब देना होगा कि उन्होंने ‘वोट बैंक’ की राजनीति के लिए हिंदुओं को बदनाम क्यों किया? मालेगांव विस्फोट मामले में झूठे आरोप लगाकर की गई प्रताड़ना का भी जवाब देना होगा।”

उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत के लगभग 17 साल बाद मुंबई की एक विशेष अदालत ने सभी सात आरोपियों को यह कहते हुए बरी कर दिया कि उनके खिलाफ “कोई विश्वसनीय और ठोस सबूत नहीं” है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles