29.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

यूडीएफ सांसदों ने नन मामले पर शाह से मुलाकात की, रिहाई का आग्रह किया

Newsयूडीएफ सांसदों ने नन मामले पर शाह से मुलाकात की, रिहाई का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) केरल कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूडीएफ के घटक दलों ने सांसदों ने छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनकी तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने बताया कि कि शाह ने आश्वासन दिया है कि छत्तीसगढ़ में कथित धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो ननों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

प्रेमचंद्रन ने संवाददाताओं से कहा कि केरल के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर शाह से मुलाकात की।

सांसद ने कहा कि अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोनों ननों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान शाह की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि उनका मानना है कि नन निर्दोष हैं।

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि करीब 28 सांसदों ने बुधवार को पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा और फिर अमित शाह से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि दोनों ननों की जल्द रिहाई हो।’’

केरल की नन प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस को सुखमन मंडावी के साथ 25 जुलाई को राज्य के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने स्थानीय बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था।

बजरंग दल कार्यकर्ता ने उन पर आदिवासी बहुल नारायणपुर जिले की तीन युवतियों का जबरन धर्मांतरण और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था।

भाषा हक हक रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles