नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारत की ‘मिसाइल वुमन’ के रूप में जानी जाने वाली टेसी थॉमस शनिवार को दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। निदेशक रंगन बनर्जी ने यह जानकारी दी।
प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की पूर्व महानिदेशक (वैमानिकी प्रणालियां) थॉमस 2,750 से अधिक छात्रों को उपाधियां प्रदान करेंगी, जिनमें 530 पीएचडी (अब तक सर्वाधिक) शामिल हैं।
इस वर्ष 20 देशों के 35 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को भी स्नातक की उपाधियां दी जाएंगी।
बनर्जी ने कहा, “इस साल हम ‘एनर्जी इंजीनियरिंग’ में बीटेक पाठ्यक्रम और रोबोटिक्स में एमटेक पाठ्यक्रम, ‘वीएलएसआई डिजाइन’ में शोध, उपकरण एवं प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातकोत्तर और कृत्रिम मेधा (एआई) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं।”
आईआईटी-दिल्ली के निदेशक बनर्जी ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से शुरू किया गया संशोधित स्नातक पाठ्यक्रम अनुभवात्मक शिक्षा और समकालीन वैश्विक आवश्यकताओं को एक साथ लाने पर जोर देता है।
उन्होंने कहा, “मुख्य विषयों में पर्यावरण एवं स्थिरता, रचनात्मक अभिव्यक्ति, ‘एथिकल रीजनिंग’ और एआई व मशीन लर्निंग जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।”
संस्थान दीक्षांत समारोह में अपने सात प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थियों को विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार (डीएए) 2025 से भी सम्मानित करेगा।
निदेशक ने कहा कि दो अगस्त को 56वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर आईआईटी-दिल्ली ‘लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स’ में ‘डीएए वॉल’ की भा उद्धघाटन करेगा।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल