29.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

उप्र: दो अगस्त को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Newsउप्र: दो अगस्त को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

वाराणसी, 31 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे के दौरान ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त जारी करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में बताया गया कि देश के 9.70 करोड़ पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी जाएगी।

बयान के मुताबिक, इस योजना से उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे और उनके खाते में 4600 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।

संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत सभी पात्र किसानों को समान किस्तों में सालाना सहायता मिलती है।

उन्होंने बताया कि सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है और यह राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी, जनसभा स्थल से 2183.45 करोड़ की 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles