लंदन, 31 जुलाई (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को बारिश के कारण दूसरे सत्र की शुरुआत में देरी हुई।
अंपायर भारतीय समयानुसार शाम सात बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे।
बारिश के कारण लंच का विश्राम जल्दी लिया गया। भारत ने अब तक दो विकेट पर 72 रन बनाए हैं।
मैच में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ओली पोप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दो रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने पगबाधा कर दिया।
इसके बाद तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने लोकेश राहुल (40 गेंदों पर 14 रन) को बोल्ड करके भारत का स्कोर दो विकेट पर 38 रन कर दिया।
साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने आसमान में छाए बादलों के बीच लंच तक क्रमशः नाबाद 25 और नाबाद 15 रन बनाकर पारी को संभाला।
भाषा सुधीर
सुधीर