पुणे, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को ‘ड्रग पार्टी’ मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर समेत पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सभी पांचों आरोपियों को यहां अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जे जी डोरले के समक्ष पेश किया गया।
अभियोजन पक्ष ने आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया और अदालत को बताया कि जांचकर्ताओं को उनके फोन में कुछ आपत्तिजनक चैट और वीडियो मिले हैं जिनकी जांच की जानी चाहिए।
इसने यह भी कहा कि वह प्रतिबंधित मादक पदार्थों के स्रोत का पता लगाना चाहता है।
आरोपियों का प्रतिनिधित्व कर रहे बचाव पक्ष के वकीलों ने पुलिस जांच पर आपत्ति जताई और कहा कि जिन दो महिलाओं के पर्स से मादक पदार्थ बरामद किए गए थे, उन्हें पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार तड़के खराड़ी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में की जा रही ‘‘ड्रग पार्टी’’ के दौरान छापेमारी की थी, जिसमें खेवलकर और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने छापेमारी में कोकीन, गांजा, हुक्का और शराब की बोतलें जब्त करने का दावा किया है।
भाषा
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल