29.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेजों में ईडब्ल्यूएस आरक्षण वापस लिया

Newsमहाराष्ट्र सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेजों में ईडब्ल्यूएस आरक्षण वापस लिया

मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव करते हुए निजी मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का पूर्व का फैसला वापस ले लिया है।

राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस फैसले को वापस ले लिया। सरकार ने स्पष्ट किया कि यह आरक्षण तभी लागू होगा जब केंद्र सरकार और संबंधित परिषदें मौजूदा सीट बढ़ाएंगी।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कहा, ‘‘एमबीबीएस/बीएएमएस/बीडीएस/बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों के लिए यह आरक्षण तभी लागू होगा जब केंद्र सरकार और संबंधित परिषदें मौजूदा सीट बढ़ाएंगी। एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध सीट पर 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होगा।’’

पिछले हफ्ते जब महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने मेडिकल स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू करने की घोषणा की, तो सूचना विवरणिका में निजी मेडिकल कॉलेजों में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होने का संकेत दिया गया था।

भाषा

सुरभि रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles