चंडीगढ़, 31 जुलाई (भाषा) पंजाब पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर एक अवैध ‘ओपिओइड’ आपूर्ति नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और उनके कब्जे से ट्रामाडोल गोलियां जब्त की हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने ट्रामाडोल आपूर्ति शृंखला का पता लगाया जो अमृतसर में 35 गोलियों की एक छोटी सी बरामदगी से शुरू हुई और उत्तराखंड के हरिद्वार में एक विनिर्माण इकाई तक पहुंची।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘क्रमिक खुलासे और छापों के आधार पर छह गिरफ्तारियां की गईं जिनमें केमिस्ट, वितरक और ‘ल्यूसेंट बायोटेक लिमिटेड’ के संयंत्र प्रमुख शामिल हैं। मामले में जांच जारी है।’’
पुलिस ने 70 हजार से अधिक ट्रामाडोल गोलियां, 7.65 लाख रुपये नकद और 325 किलोग्राम कच्चा माल जब्त किया है।
पुलिस महानिदेशक के अनुसार, जब्त दवाओं पर ‘केवल सरकारी आपूर्ति’, ‘बिक्री के लिए नहीं’ का टैग लगा मिला जिससे चिकित्सीय भंडारण को अवैध रूप से इधर-उधर ले जाए जाने की गंभीर चिंता पैदा होती है।
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल