29.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

कोल इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 8,743 करोड़ रुपये, आमदनी में भी गिरावट

Newsकोल इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 20 प्रतिशत घटकर 8,743 करोड़ रुपये, आमदनी में भी गिरावट

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 20 प्रतिशत घटकर 8,743 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने बताया कि बिक्री घटने से उसका मुनाफा कम हुआ है।

देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,943.55 करोड़ रुपये रहा था।

जून तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी घटकर 37,458.05 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,388.47 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल बिक्री जून तिमाही में घटकर 31,880.43 करोड़ रुपेय रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 33,170.13 करोड़ रुपये थी।

कोल इंडिया ने बताया कि उसका खर्च जून तिमाही में बढ़कर 25,893.12 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 25,326.66 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। सीआईएल की लेखा परीक्षा समिति ने उसी दिन आयोजित अपनी बैठक में इसकी सिफारिश की थी।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से छह अगस्त, 2025 दिन बुधवार को ‘रिकॉर्ड तिथि’ के रूप में निर्धारित किया है, और लाभांश का भुगतान 30 अगस्त तक किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles