30.2 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मुनाफा जून तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 743 करोड़ रुपये पर

Newsजेएसडब्ल्यू एनर्जी का मुनाफा जून तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 743 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 743 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ने और ओ2 पावर एवं महानदी संयंत्र से भी योगदान जुड़ने के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 522 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बयान में कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आमदनी 78 प्रतिशत बढ़कर 5,411 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,043 करोड़ रुपये थी।

बयान के अनुसार, “रणनीतिक अधिग्रहण ने कंपनी की ईबीआईटीडीए वृद्धि को बढ़ावा दिया क्योंकि महानदी संयंत्र ने 867 करोड़ रुपये का वृद्धिशील योगदान दिया, जबकि ओ2 पावर (नौ अप्रैल, 2025 से एकीकृत) ने तिमाही के दौरान ईबीआईटीडीए में 219 करोड़ रुपये का योगदान दिया।”

आलोच्य तिमाही के दौरान, कंपनी का शुद्ध बिजली उत्पादन सालाना आधार पर 71 प्रतिशत बढ़कर 13.5 अरब यूनिट (पिछले वर्ष में 7.8 अरब यूनिट) हो गया, जो निजी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वृद्धि, ओ2 पावर और महानदी संयंत्र के योगदान और विजयनगर दीर्घकालिक गठजोड़ से अधिक उत्पादन के कारण संभव हुआ।

कंपनी का नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर पांच अरब यूनिट हो गया, जबकि तापीय ऊर्जा उत्पादन 83 प्रतिशत बढ़कर 8.5 अरब यूनिट हो गया।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles