गुवाहाटी, 31 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य के कारबी आंगलोंग जिले में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई जारी है। खुफिया सूचना के आधार पर कारबी आंगलोंग पुलिस ने डिल्लाई इलाके में एक वाहन को रोका जिसमें से दो किलोग्राम मॉर्फीन जब्त की गई जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।’
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भाषा राखी रंजन
रंजन