29.6 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा

Newsएएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारतीय कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने बृहस्पतिवार को 2026 एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की जो छह से 10 अगस्त तक म्यांमा के यांगून में आयोजित किया जाएगा।

भारतीय टीम को ग्रुप डी में रखा गया है जिसका सामना छह अगस्त को इंडोनेशिया, आठ अगस्त को तुर्कमेनिस्तान और 10 अगस्त को मेजबान म्यांमा से होगा।

ग्रुप विजेता और सभी आठ ग्रुप में से तीन सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम अगले साल अप्रैल में थाईलैंड में होने वाले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारत क्वालीफायर के लिए बेंगलुरु स्थित पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में ट्रेनिंग ले रहा था और अपनी तैयारियों के तहत इस महीने की शुरुआत में उज्बेकिस्तान अंडर-20 के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलने के लिए ताशकंद गया था।

भारत ने पहले मैच में 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे मैच में 4-1 से शानदार जीत हासिल की। खिलाड़ियों ने लौटने के बाद बेंगलुरु में अपना शिविर जारी रखा।

टीम बृहस्पतिवार रात म्यांमा के लिए रवाना होगी।

भारतीय टीम:

गोलकीपर: मेलोडी चानू कीशम, मोनालिशा देवी मोइरंगथेम, रिबांसी जामू।

डिफेंडर: एलिना चिंगखम, सिंडी रेमरूअटपुई कोल्नी, जूही सिंह, निशिमा कुमारी, रेमी थोकचोम, साहेना टीएच, शुभांगी सिंह, थोईबिसाना चानू तोइजाम, विक्सित बारा।

मिडफील्डर: अंजू चानू कायेनपाइबम, अरीना देवी नामीराकपम, भूमिका देवी खुमुकचम, मोनिशा सिंघा, नेहा, पूजा।

फॉरवर्ड: बबीता कुमारी, दीपिका पाल, खुशबू काशीराम सरोज, सिबानी देवी नोंगमेइकापम, सुलंजना राउल।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles