नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (सीआईएफसीएल) का जून तिमाही का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 1,136 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी, जो विविधीकृत समूह मुरुगप्पा समूह की वित्तीय सेवा इकाई है, ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 942 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया था।
सीआईएफसीएल ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 7,331 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 5,828 करोड़ रुपये थी।
इस अवधि के दौरान कुल खर्च एक साल पहले इसी अवधि के 4,560 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,801 करोड़ रुपये हो गया।
तिमाही के दौरान कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियाँ पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,68,832 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,07,663 करोड़ रुपये हो गईं, जो 23 प्रतिशत का सुधार है।
30 जून, 2025 तक कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15 प्रतिशत की नियामकीय आवश्यकता के मुकाबले 19.96 प्रतिशत था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय