नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), 31 जुलाई (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली सरकार के शासनकाल में ‘‘आपातकाल जैसी स्थिति’’ बनी हुई है।
उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य में वाईएसआरसीपी नेताओं की गिरफ्तारियों से इसके प्रमाण मिलते है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एन प्रसन्ना कुमार रेड्डी के घर और परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद कहा, ‘‘आज आंध्र प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात हैं और राज्य में हो रहीं कई घटनाएं इसका प्रमाण हैं।’’
वाईएसआरसीपी नेता प्रसन्ना की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की एक महिला विधायक के खिलाफ कथित टिप्पणी के बाद हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई थी।
उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान कई पाबंदियां लगाई गईं और दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
रेड्डी ने कहा कि पूर्व मंत्री के. गोवर्धन रेड्डी पर 14 मामले दर्ज किए गए हैं ताकि उन्हें जमानत न मिल सके।
उन्होंने कहा कि खनन मामले में मुख्य आरोपियों को जमानत मिलने के बावजूद गोवर्धन को अभी तक जमानत नहीं मिली है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल