तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 31 जुलाई (भाषा) पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दलित युवक की झूठी शान के लिए हत्या किए जाने के मामले में संबंधित युवती एक वीडियो में यह कहती सुनाई देती है कि उसके उपनिरीक्षक माता-पिता इस अपराध में शामिल नहीं हैं।
इंटरनेट पर वायरल होने के अलावा मीडिया द्वारा प्रसारित वीडियो में युवती पुष्टि करती है कि वह मृतक कविन सेल्वगणेश से प्रेम करती थी। उसने यह भी कहा कि कविन 27 जुलाई को अपने दादा के इलाज के लिए शहर आया था।
युवती ने कहा, ‘‘उसे ढूंढ़ते हुए मुझे घटना के बारे में पता चला।’’
उसने कहा कि लोग उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगा रहे थे। वीडियो में उसे यह कहते सुना गया, ‘‘किसी को नहीं पता कि क्या हुआ… हमारे बारे में बुरा मत बोलो। मेरे माता-पिता इस घटना में शामिल नहीं हैं और उन्हें सज़ा देना गलत है। उन्हें छोड़ दो।’’ युवती ने लोगों से अफवाह न फैलाने का आग्रह किया।
कविन की हत्या के मामले में युवती के पिता सरवनन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके भाई एवं मामले के प्रमुख आरोपी सुरजीत को गुंडा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है।
इस बीच, द्रमुक सांसद कनिमोई ने राज्य के मंत्रियों के एन नेहरू और अनीता राधाकृष्णन के साथ तूतीकोरिन में कविन के माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
कविन के पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई है और सुरजीत की मां (उपनिरीक्षक कृष्णाकुमारी) की गिरफ्तारी की मांग की है, जो हत्या के बाद से निलंबित हैं।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल