लखनऊ, 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) ममता रानी चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतका की पहचान नितेश सिंह (30) के रूप में हुई है और वह वर्तमान में सीबी-सीआईडी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी थीं।
उन्होंने बताया, “घटना बुधवार दोपहर की है और उस समय महिला के पति घर पर मौजूद नहीं थे।”
चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने नितेश सिंह को फंदे से लटका हुआ पाया।
उन्होंने बताया कि शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने हालांकि संकेत दिया कि नितेश सिंह कथित तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं।
मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन व जीजा के बीच रिश्ते खराब थे।
मृतका के भाई ने बताया, “मेरी बहन का बड़ा बेटा 12 साल का है और वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसके लिए मेरे जीजा उसे ताना मारते थे। वह इतनी परेशान थी कि 29 जुलाई को उसने अपने बेटे का मुंह तकिये से दबाकर उसे मारने की कोशिश की।”
उन्होंने दावा किया, “मैंने उस दिन उससे (नितेश से) बात की थी और उसने मुझे बताया थाकि उसका पति बच्चे को लेकर उससे झगड़ा करता था, जिससे उसे अपने बेटे को मारने की कोशिश करने पर मजबूर होना पड़ा।”
पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़के को 30 जुलाई को उसके दादा-दादी के घर भेज दिया गया था।
नितेश के भाई ने मुकेश प्रताप सिंह पर किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया।
चौधरी ने हालांकि आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा जफर सलीम नरेश जितेंद्र
जितेंद्र