बेंगलुरु, 31 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ की घटनाओं के खिलाफ पांच अगस्त को यहां फ्रीडम पार्क में पार्टी के प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि विरोध सभा के बाद पार्टी नेताओं का एक समूह यहां निर्वाचन आयोग कार्यालय जाएगा और एक ज्ञापन सौंपेगा।
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जारी विवाद के बीच राहुल ने 23 जुलाई को आरोप लगाया था कि देश में चुनावों में वोटों की चोरी हो रही है। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस ने कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र का अध्ययन करके इस तरह की चोरी के तौर-तरीके का पता लगाया है।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘पांच अगस्त को हम एक विरोध सभा आयोजित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, मैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, हमारे सभी मंत्री, विधायक इस पर चर्चा कर चुके हैं कि इसे कैसे और कहां आयोजित किया जाए। सभी की राय है कि हम यह विरोध सभा फ्रीडम पार्क में आयोजित करें।’’
राज्य भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम यह विरोध प्रदर्शन कानून और नियमों के दायरे में, अदालत के निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित करेंगे। हम कोई उल्लंघन नहीं करेंगे।’’
शिवकुमार ने सुरजेवाला और अन्य नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन की प्रकृति और आयोजन स्थल पर विचार-विमर्श किया और शहर में ऐसे आयोजनों के लिए ‘‘तकनीकी मुद्दों’’ एवं अदालती निर्देशों पर विचार किया। बाद में उन्होंने विरोध सभा स्थल ‘फ्रीडम पार्क’ का निरीक्षण किया।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल