30.2 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

रूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, नौ लोगों की मौत और 124 घायल

Newsरूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, नौ लोगों की मौत और 124 घायल

कीव, 31 जुलाई (एपी) रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर रात में मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया जिसमें छह साल के बच्चे सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 124 अन्य घायल हो गये। यूक्रेनी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कीव शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख टी. तकाचेंको ने बताया कि इस हमले से नौ मंजिला आवासीय इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया।

उन्होंने बताया कि बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को बचाने में जुटी है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर लिखा, ‘‘मिसाइल हमला। सीधे एक रिहायशी इमारत पर। लोग मलबे के नीचे हैं। सभी सेवाएं घटनास्थल पर हैं।’’

घटनास्थल की तस्वीरों में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त इमारत से धुंए का गुबार निकलता हुआ तथा जमीन पर मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है।

तकाचेंको ने बताया कि कीव में कम से कम 27 स्थानों पर हमला हुआ, जिसमें सबसे अधिक नुकसान सोलोमिंस्क्यी और स्वियातोशिनस्क्यी जिलों में हुआ।

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने रातभर में ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने 288 ड्रोन और तीन मिसाइल को रोककर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने रात में 32 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है।

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles