वाशिंगटन, 31 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि मेक्सिको की नेता क्लाउडिया शीनबाम के साथ बातचीत के बाद, 25 प्रतिशत शुल्क दरें लागू रहने तक मेक्सिको के साथ 90 दिनों की बातचीत अवधि होगी।
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर कहा कि शीनबाम के साथ उनकी फ़ोन पर बातचीत ‘काफ़ी सफल रही, क्योंकि हम एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से जान और समझ पा रहे हैं।”
ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको से अमेरिका में आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू रहेगा, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेंटेनाइल की तस्करी से जोड़ा है। रिपब्लिकन नेता ने कहा कि वाहन पर 25 प्रतिशत शुल्क लगेगा, जबकि तांबे, एल्युमीनियम और इस्पात पर 50 प्रतिशत कर लगेगा।
ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको अपने ‘गैर-शुल्क व्यापार अवरोधों’ को समाप्त कर देगा, लेकिन उन्होंने कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी।
कुछ वस्तुओं को ‘2020 अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते’ या यूएसएमसीए, के तहत शुल्क से सुरक्षा प्रदान की जाती है, जिस पर ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान बातचीत की थी।
लेकिन ऐसा लगता है कि ट्रंप इस समझौते से नाराज़ हैं, जिस पर अगले साल फिर से बातचीत होनी है। राष्ट्रपति के रूप में उनके पहले महत्वपूर्ण कदमों में से एक, इस साल की शुरुआत में मेक्सिको और कनाडा, दोनों देशों से आने वाले उत्पादों पर शुल्क लगाना था।
आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल अमेरिका और मेक्सिको के बीच 171.5 अरब डॉलर का व्यापार असंतुलन रहा। इसका मतलब है कि अमेरिका ने मेक्सिको से जितना माल बेचा, उससे कहीं ज़्यादा खरीदा।
एपी अनुराग अजय
अजय