नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असफल रहे 10 उम्मीदवारों ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) की जांच और सत्यापन के लिए आवेदन किया था, लेकिन ये मशीनें त्रुटिरहित पाई गईं।
उम्मीदवारों ने ईवीएम (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और पेपर ट्रेल मशीनों) की जांच और सत्यापन के लिए आवेदन किया था। निर्वाचन आयोग ने कहा कि जांच की कवायद 10 विधानसभा क्षेत्रों में की गई और सभी मामलों में मशीनें ‘नैदानिक परीक्षण’ में सफल रहीं और वीवीपैट पर्चियों की गिनती में कोई अंतर नहीं पाया गया।
आयोग ने आगे कहा, ‘‘यह कवायद एक बार फिर साबित करती है कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।’’
यह परीक्षण 10 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान इस्तेमाल की गई 48 बैलेट यूनिट, 31 कंट्रोल यूनिट और 31 पेपर-ट्रेल मशीनों पर किया गया।
निर्माता कंपनी (ईसीआईएल) के अधिकृत इंजीनियरों ने प्रमाणित किया कि सभी मशीनें ‘डायग्नोस्टिक’ (नैदानिक)परीक्षणों में सफल रहीं।
भाषा संतोष रंजन
रंजन