न्यूयॉर्क, 31 जुलाई (एपी) डेल्टा एयरलाइन ने बताया कि साल्ट लेक सिटी से एम्स्टर्डम जा रहा उसका एक विमान गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आ गया जिससे उड़ान को परिवर्तित कर मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। इस दौरान 25 यात्रियों को अस्पताल ले जाना पड़ा।
उड़ान के दौरान वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण गंभीर चोटें लगना दुर्लभ मामला है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ‘जेट स्ट्रीम’ में परिवर्तन होने के कारण इस तरह की घटनाएं अधिक आम हो सकती हैं।
एयरबस ए-330-900 (जिसमें 250 से अधिक लोग बैठ सकते हैं) को बुधवार शाम लगभग 7:45 बजे उतारा गया। हवाई अड्डे के अग्निशमन विभाग और चिकित्साकर्मियों ने विमान का मुआयना किया। एयरलाइन ने बताया कि 25 यात्रियों को जांच और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
एक यात्री ने बताया कि जिन लोगों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, वे केबिन में इधर-उधर टकराए। लीन क्लेमेंट-नैश ने ‘एबीसी न्यूज’ को बताया कि वे छत से टकराए और फिर जमीन पर गिर पड़े। कई ‘कार्ट’ भी छत से टकराकर जमीन पर गिर गईं और लोग घायल हो गए। ऐसा कई बार हुआ, इसलिए यह वाकई डरावना था।’’
डेल्टा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम सभी आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं के सहयोग के लिए आभारी हैं।’’
मई 2024 में सिंगापुर एयरलाइन की एक उड़ान के वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह कई दशकों में किसी प्रमुख एयरलाइन के विमान के विक्षोभ की चपेट में आने के कारण किसी व्यक्ति के मरने का पहला मामला था।
एपी
संतोष पवनेश
पवनेश