नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मणिपुर के जिरीबाम में तीन महिलाओं और इतने ही बच्चों की नृशंस हत्या से जुड़े 2024 के मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को संघर्षग्रस्त राज्य के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा इलाके में उग्रवादियों ने पीड़ितों का अपहरण कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी और शवों को बराक नदी में फेंक दिया गया था।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आरोपी (असम के कछार जिले के मोइनथोल दिलक्षोश घाट निवासी थंगलीनलाल हमार उर्फ बोया) को बृहस्पतिवार को एनआईए और असम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
इसमें कहा गया है कि एनआईए ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है।
एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि जांच से पता चला है कि बोया इस जघन्य अपराध की साजिश और उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश