गुवाहाटी, 31 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में सूखे से प्रभावित पांच जिलों में स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पांच प्रभावित जिलों के अधिकांश हिस्सों में स्थिति में सुधार हुआ है, केवल 48 राजस्व ब्लॉक अब भी स्थिति का सामना कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक से 10 अगस्त तक अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है और इसलिए ‘हम 15 अगस्त के बाद कोई निर्णय लेंगे।’
शर्मा ने कहा, ‘आईएमडी ने संकेत दिया है कि स्थिति तेजी से बदल रही है। हमें 15 अगस्त तक इंतजार करने को कहा गया है।’’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश