भुवनेश्वर, 31 जुलाई (भाषा) ओडिशा विकास आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग ने पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास 29 जून को हुई भगदड़ की जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को सौंप दी। रथ यात्रा के दौरान मची इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
यह रिपोर्ट जांच के लिए निर्धारित 30 दिन की समय सीमा के भीतर सौंपी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि गर्ग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार करने से पहले भुवनेश्वर और पुरी में विभिन्न जन सुनवाई सत्र आयोजित किए।
अधिकारी ने बताया कि जन सुनवाई सत्रों के अलावा गर्ग ने सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप, घटना की तस्वीरों पर भी गौर किया।
उन्होंने बताया कि विकास आयुक्त ने पुलिस, प्रशासन, सेवादारों, पीड़ित परिवारों और अन्य विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद रिपोर्ट तैयार की।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश