भुवनेश्वर, 31 जुलाई (भाषा) ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के एक अधिकारी के खिलाफ पत्नी की कथित तौर पर उपेक्षा करने, यातना देने और मानसिक उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ओएएस अधिकारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रदेश सरकार में इंजीनियर के रूप में कार्यरत पत्नी की लिखित शिकायत के आधार पर, पुलिस ने ओएएस अधिकारी के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है।
शिकायत के अनुसार, महिला की शादी पिछले साल 21 फरवरी को अधिकारी के साथ हुई थी और इस साल सात मई को उन्हें एक बेटा हुआ था ।
शिकायत में कहा गया है कि अधिकारी ने बच्चे के जन्म के चार दिन बाद ही पत्नी और नवजात को अस्पताल में छोड़ दिया था, और तब से वह अपने पिता के घर पर रह रही है।
हालांकि, संबंधित अधिकारी ने आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
भाषा रंजन सुरेश
सुरेश