30.2 C
Jaipur
Friday, August 1, 2025

दिल्ली के वसंत कुंज में खुले सीवर में गिरा बच्चा, बचाव कार्य जारी

Newsदिल्ली के वसंत कुंज में खुले सीवर में गिरा बच्चा, बचाव कार्य जारी

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर खेलते समय एक बच्चा खुले सीवर में गिर गया जिसके बाद बचाव अभियान जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, वसंत कुंज दक्षिण थाने में अपराह्न करीब 1:24 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें अधिकारियों को सूचित किया गया कि एक बच्चा सीवर में गिर गया है।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम अन्य बचाव एजेंसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।’’

प्रारंभिक जांच से पता चला कि कुछ स्थानीय बच्चों ने यह घटना देखी और आसपास के निवासियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने फिर पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले को प्राथमिकता दी गई और समन्वित बचाव कार्य के लिए कई एजेंसियों को लगाया गया। सीवर को खाली करने और तलाशी अभियान के लिए चैंबर को खोलने के लिए एक जेसीबी मशीन लगाई गई। इसके साथ ही वसंत कुंज अग्निशमन केंद्र से चार कर्मियों के साथ एक दमकल गाड़ी सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंची।’’

पुलिस ने कहा, ‘‘यह घटना एमसीडी स्कूल के पास, रजोकरी गांव में शिव मंदिर के पास हुई। सीवर एमसीडी का है और यह किनारे से खुला मिला।’’

बच्चे या उसके माता-पिता की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने कहा कि सभी संबंधित टीम लड़के का पता लगाने और उसे बचाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles